White hat SEO क्या है Understanding White Hat SEO

इस लेख में हम जानेंगे कि White Hat SEO क्या है, इसका उपयोग क्या है, यह एक वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है, White Hat SEO को अधिक महत्व क्यों दिया जाता है या हम अपनी साइट पर White Hat SEO कैसे कर सकते हैं या अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

White hat SEO
White hat SEO

व्हाइट हैट SEO क्या है (What is white hat seo)

White Hat SEO का मतलब है कि हमें Google के सभी एल्गोरिदम का पालन करना होगा, अपनी वेबसाइट को Google के अनुसार व्यवहार करना होगा या अपनी वेबसाइट पर कोई भी गतिविधि नहीं करनी होगी जो Google के नियमों के विरुद्ध हो।

इसलिए आपको कोई भी स्पैमी तकनीक का उपयोग नहीं करना है, मतलब आपको कोई भी कीवर्ड स्टफिंग नहीं करनी है, कोई भी स्पैमी बैकलिंक नहीं बनाना है, जो भी काम करना है वह स्वाभाविक रूप से होना चाहिए।

White hat Seo के मैं आपको अब कुछ पॉइंट्स बता रहा हूं इनको फॉलो करो

  1. Keyword Research
  2. On page Optimization
  3. Off page Optimization
  4. High quality Content
  5. Link Building strategies
  6. Technical Seo
  7. Social media marketing
  8. Regular Monitoring and Analysis
1.Keyword Research

White hat seo में हम कीवर्ड रिसर्च करते हैं अपने ब्लॉग के लिए जिस पर भी हमें कंटेंट लिखना है हमको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना होता है ताकि हमारा आर्टिकल गूगल में रैंक कर सके और हमको अपने आर्टिकल में उन सभी कीवर्ड को शामिल करना होता है जो यूजर्स पूछते हैं

2.On page Optimization

जब आप कीवर्ड रिसर्च कर लेते हो उसके बाद आपको अपने आर्टिकल का ऑन पेज Seo करना होता है मतलब उसे आर्टिकल को सर्च इंजन और यूजर फ्रेंडली बनाना होता है ताकि वह आर्टिकल आपका गूगल में रैंक कर सके आपको अपने आर्टिकल के Meta Description टाइटल इमेज इन सबको ऑप्टिमाइज करना होता है जिससे आपका ऑन पेज Seo इंप्रूव हो सके

3.Off-page Optimization

अब आपको अपने आर्टिकल का और अपने ब्लॉक का Off page Seo भी करना है मतलब अपने ब्लॉग के लिए बैक लिंक बनाने हैं और अपने ब्लॉग का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना है ताकि आपकी ब्लॉग की विजिबिलिटी इंक्रीज हो सके

4.High quality Content

आपको अपनी वेबसाइट पर हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट ही लिखना चाहिए हाई क्वालिटी कंटेंट का मतलब होता है जी कांटेक्ट में सारी इनफार्मेशन हो जो भी यूजर्स पूछते हैं और यूजर्स की कुंवारी का आप Answer दे पा रहे हो इस कंटेंट को हम हाई क्वालिटी कंटेंट कहते हैं जिस कंटेंट से यूजर एंगेज रहता है और वह कंटेंट Seo के लिए भी better रहता है

5.Link Building strategies

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ ऐसी Backlink Strategy बनानी है जो इफेक्टिव है यानी कि आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने की कोशिश करना है और बनाने भी है आपको ज्यादा Backlink नहीं बने हैं भले ही आप कुछ ही backlink बनाओ लेकिन वह backlink अच्छे होने चाहिए हाई अथॉरिटी साइड से बने होने चाहिए

6.Technical Seo

आपको अपनी वेबसाइट की टेक्निकल Seo पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि टेक्निकल Seo करने से ही आप अपनी वेबसाइट को एक अच्छी रैंक दिलवा सकते हैं अगर आप टेक्निकल Seo नहीं करोगे तो आपकी रैंकिंग डाउन हो सकती है टेक्निकल Seo में आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड पर ध्यान देना है आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना है अपनी वेबसाइट पर SSL इंस्टॉल रखना हैऔर टेक्निकल Seo में बहुत सारी टर्म्स आती है

7.Social media marketing

अब आपको अपने ब्लॉक का प्रमोशन सोशल मीडिया पर भी करना है जितना ज्यादा प्रमोशन सोशल मीडिया पर करोगे उतनी आपके ब्लॉक की अवेयरनेस बढ़ेगी जो की बहुत ही अच्छी बात है व्हाइट है सोशल मीडिया से ट्रैफिक आता है तो उससे भी हमारे ब्लॉग में कहीं ना कहीं ग्रोथ होती हैऔर सर्च इंजन कोई लगता है कि इस ब्लॉक पर यूजर्स एक्टिव रहते हैं

8. Regular Monitoring and Analysis

आपको नियमित रूप से अपनी वेबसाइट की जांच करनी चाहिए कि आपके उपयोगकर्ता कहां से आ रहे हैं, आपके पाठक किस प्रकार की सामग्री पसंद कर रहे हैं, उसके अनुसार अपने लेख लिखें या अपनी साइट के स्वास्थ्य की जांच करें।

निष्कर्ष

Leave a Comment