Pinterest In Hindi आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे किपिंटरेस्ट क्या होता हैयह कैसे काम करता है कैसे हम प्रिंटर्स पर अकाउंट बना सकते हैंऔर अकाउंट बनाने के बादकैसे हम अपनी वेबसाइट की विरोध कर सकते हैंऔर कैसे पिंटरेस्ट पे हम फोटोस ऐड कर सकते हैंहर चीज को आज जानेंगे हम इस आर्टिकल के अंदर
दोस्तों जब भी आपको कोई फोटो की जरूरत होती है या कोई इमेज आपको चाहिए होती है कहीं पर लगाने के लिए आप किसी न किसी वेबसाइट पर जाते हो या तो खुद इमेज बनाते हो या फिर कहीं से डाउनलोड करते होसे इसी तरह ही पिंटरेस्ट भी काम करता हैजहां पर भी लोग इमेज इस अपलोड करते हैंऔर कुछ लोग उन इमेज को उसे भी करते हैं
Pinterest In Hindi Kya hain
Pinterest In Hindi पिंटरेस्ट को आप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कह सकते हो क्योंकि इस प्लेटफार्म को बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं बहुत ही ज्यादा पिंटरेस्ट ने आपको लगभग हर तरह की इमेज देखने को मिल जाएगीआप जॉन सी चाहे वहां से इमेज ले सकते हो पिंटरेस्ट का मैन मकसद यही है की इमेज शेयर करना और इमेज लेना जहां पर आप कोई इमेज को save भी करके रख सकते हो ताकि फ्यूचर में आप इस image को दोबारा देख सको या इस्तेमाल कर सको
कुछ इमेज यहां पर फ्री में मिल जाते हैं यानी कि आप उसको कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन कुछ इमेज होती है जो प्रीमियम होती है उसके लिए आपको पैसा देना पड़ता है या फिर कुछ इमेज ऐसी होती है जिन इमेज को लेने के बाद आपको यह बताना होता है कि यह इमेज अपने pinterest से ली है जब आप pinterest पर जाओगे तो वहां पर आपको डिफरेंट डिफरेंट टाइप्स ऑफ इमेज देखने को मिलेगी
Note: Pinterest In Hindi अगर कोई इमेज ऐसी है जिसको लेने के बाद प्रिंटर्स आपको बोलता है की आपको यह बताना है कि यह इमेज अपने प्रिंटर से ली है लेकिन आप ऐसा नहीं करते हो तो उसे इमेज पे आपको कॉपीराइट issue आ सकता है यह बात आपको हमेशा ध्यान रखती है
Pinterest Kaise Kaam Karta Hai
चलिए अब जान लेते हैं कि पिंटरेस्ट कैसे काम करता है क्योंकि यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है अगर आप पिंटरेस्ट को इस्तेमाल कर रहे हो Pinterest In Hindi
Home Feed
जब आपका पिंटरेस्ट पर एक अकाउंट बन जाता है उसके बाद आपको इस क्षेत्र के अंदर यह चीज देखने को मिलती है कि कितने लोगों ने आपको फॉलो कर रखा हैऔर जो जो चीज अपने सिलेक्ट की होगी जब अपने अकाउंट बनाया होगा यानी कि जो जो आपका इंटरेस्ट है वह चीज आपके यहां पर दिखती है
Search Bar
इसमें आपको एक सच बार भी देखने को मिलेगा इस सर्च बर का काम यह होता है किआपको ये सच बार यह दिखाता है कि क्या-क्या लोग सर्चस करते हैं अलग-अलग तरीके से लेटेस्ट ट्रेंडिंग शूजटी-शर्ट वुमन वहां पर दिखता है जो भी कोई व्यक्ति सर्च करता है उसी के हिसाब से यह सच बार आपको रिजल्ट दिखाता है
Pins & Boards
Pin का मतलब होता है जब भी आप कोई इमेज देख रहे हो पिंटरेस्ट पे या फिर कोई वीडियो देख रहे हो पिंटरेस्ट पे तो आपने अगर वीडियो को अपने पास सेव करके रखना है तो उसके लिए आपके पास ऑप्शन होता है pin काआप उसको क्लिक कर दोगे वह इमेज आपकी save हो जाएगी ऐसे ही बोर्ड्स का होता है सिस्टम यह क्या करते हैं जो भी वहां पर आपको मटेरियल देखने को मिल रहा है उनको कैटिगरीज करना है बोर्ड्स कहलाता है यानी कि बोर्ड्स में आपको अलग-अलग तरह की category देखने को मिलती है
Pinterest SEO Strategies
अब मैं आपको पिंटरेस्ट की कुछ SEO स्ट्रेटजी के बारे में बताने जा रहा हूं जो बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है अगर आप पिंटरेस्ट use करने वाले हो या फिर कर रहे हो तोआपको SEO strategy समझना है Pinterest In Hindi
Keyword Research
अगर आप Pinterest पर कुछ भी अपलोड कर रहे हो तो उससे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है इससे यह होता है कि आप जो भी अपलोड करने वाले हो क्या उसको कोई व्यक्ति सर्च करेगा भी या नहींअगर वह सर्च करेगा तो क्या कीवर्ड होना चाहिए उनकी शब्द को आपको कलेक्ट करना पड़ेगा पहले यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है
Title of the content
अपनी इमेज का हमेशा जो टाइटल है वो हमेशा ऐसा रखना है जो सर्च करते हो लोग इसलिए ही बोला जाता है कि पहले कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी है जिस भी तरीके की आप इमेज वीडियो या फिर इंफोग्राफिक अपलोड करने वाले हो पहले और लोगों के टाइटल को देखो उन्होंने कैसा टाइटल लिखा है उसके हिसाब से अपना एक बेस्ट टाइटल बनाकर लिखो
Optimize Pin Description
जब आप Pinterest पर कुछ भी अपलोड करते हो तो उसकी डिस्क्रिप्शन भी आपको लिखना ही पड़ता है डिस्क्रिप्शन आपको हमेशा ऐसा लिखना है जो SEO फ्रेंडली हो क्योंकि तभी वह सर्च रिजल्ट में आपको देखने को मिलेगाअगर आप गलत डिस्क्रिप्शन लिख दोगे जो आपकी इमेज जो आपकी वीडियो से रिलेटेड नहीं है तो वह रैंक में नहीं आएगा
Create Different Different Board
जैसे हम एक ब्लॉग के ऊपर अलग-अलग टाइप्स के कंटेंट लिखते हैं उसको हम Category बोलते हैं इसी तरीके से पिंटरेस्ट पर बोर्ड्स होते हैं उनको हम Category ही बोलते हैं आपको अलग-अलग boards बनाने हैं जिन भी कैटेगरी में आप काम करने वाले हो फिर उन्हीं के हिसाब से आपको अपनी इमेज वीडियो इंफोग्राफिक अपलोड करनी है
Pinterest Se Blog ka Traffic kaise Badhaye
Pinterest In Hindi चलिए अब बात करते हैं कि आपके पास कोई ब्लॉग है आप उसका ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हो तो उसके लिए पिंटरेस्ट कैसे आपकी मदद कर सकता है मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं आपको वह फॉलो करने हैंऔर आपके ब्लॉग पर कुछ ट्रैफिक पिंटरेस्ट की जरिए आने लग जाएगा
Create Business Account on Pinterest
जब आप पिंटरेस्ट पर जाओगे अकाउंट बनाने के लिए तो आपको एक अपना बिजनेस अकाउंट बनाना है पिंटरेस्ट पर अपना एक अकाउंट बनाते हो तो वह एक नॉरमल अकाउंट होता है उसे नॉरमल अकाउंट को एक बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना है pinterest पर जाकरअगर आपको नहीं आता तो आप इसकी वीडियो देख सकते हो यूट्यूब पर तो आपको एक बिजनेस अकाउंट रेडी करना है अपना पहले
Upload Image
आपने जिस भी टॉपिक पर अपना कंटेंट लिखा है यानी कि जो भी अपने ब्लॉग पोस्ट लिखा है उसी से रिलेटेड आपको एक इमेज बनानी हैऔर उसे इमेज को पिंटरेस्ट पर अपलोड करनी है जब आप पिंटरेस्ट पर इमेज को अपलोड करोगे तो वहां पे आपको एड लिंक का ऑप्शन भी मिलता है उसे लिंक के ऑप्शन के अंदर आपको अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करना है यानी कि उसे कंटेंट का लिंक ऐड करना है जो कंटेंट आपने लिखा है
Share On pinterest
आपको अपनी वेबसाइट पर सभी सोशल मीडिया आइकंस लगा कर रखने हैं ताकि कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आए तो वह आपके कंटेंट को और लोगों तक शेयर कर सके इसके साथ ही आपको एक पिंटरेस्ट का भी आइकॉन अपनी वेबसाइट पर रखना है ताकि व्यक्ति आपकी कंटेंट को पिंटरेस्ट पर भी शेयर कर सके
Join Pinterest Groups
पिंटरेस्ट पर बहुत सारे आपको ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे जो अलग-अलग कैटेगरी में होते हैं आपको अपने हिसाब से उन ग्रुप में ऐड होना हैऔर यह देखना है कि उन ग्रुप में क्या-क्या ट्रेडिंग में चल रहा है क्या लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं किस चीज के बारे में ज्यादा चीज पूछे जा रही हैअगर आप ट्रेंडिंग चीजों पर काम करोगे तो आपको बहुत जल्दी रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं
Go to pinterest official website : pinterest.com
Pinterest In Hindi FAQ
Question:1 Pinterest के लिए SEO क्या है?
Answer: पिंटरेस्ट के लिए SEO का मतलब हैआपको अपनी प्रोफाइल को इस तरीके से ऑप्टिमाइज करना है जिससे आपकी प्रोफाइल का SEO अच्छा हो सके यानी कि आपको सही से बोर्ड्स बनाने हैं सही से पिन लगाने हैं और अपने कंटेंट को सही से ऑप्टिमाइज करना है SEO के लिए इसी को हम पिंटरेस्ट SEO बोलते हैं
Question:2 क्या Pinterest बैकलिंक्स SEO की मदद करते हैं?
Answer: जी हां अगर आपको पिंटरेस्ट से एक बैक लिंक मिलता है तो वह बहुत ही ज्यादा पावरफुल बैकलिंक माना जाता हैक्योंकि पिंटरेस्ट की जो अथॉरिटी है वह बहुत ही ज्यादा हैअगर आपको ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है सही तरीके सेतो आपके रैंकिंग में बहुत ज्यादाइंप्रूवमेंट हो सकता है
Question:3 SEO कैसे सफल होता है?
Answer: यह एक धीरे चलने वाला प्रोसेस होता है लेकिन अगर इसमें सही से काम किया जाए तो अच्छा रिजल्ट मिल सकता है और इससे वेबसाइट पर इतना ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं SEO इतना ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि SEO से ही वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है
इसके लिए आपको सबसे पहले कंटेंट रिसर्च करना होता है क्वालिटी कंटेंट लिखना होता है और दूसरा कीबोर्ड रिसर्च अच्छे से करनी होती है अपने कंटेंट के लिए और अपनी वेबसाइट को भीसही से ऑप्टिमाइज करना होता है सर्च इंजन के हिसाब सेताकि गूगल में आपकी वेबसाइट एक अच्छी पोजीशन पर आ सके मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए
Pinterest In Hindi इस आर्टिकल में हमने जाना की पिंटरेस्ट क्या होता है कैसे काम करता है कैसे हमारी वेबसाइट का Tarffic बढ़ सकता है बाय हेल्प ऑफ पिंटरेस्ट मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट करके सकते हो
Hello friends! My name is Jaanu and I am a resident of Delhi. I like to do digital work and my interest is more in the digital area, like SEO, digital marketing, and social media marketing. I write articles on all these and I hope you will like my articles.