Blogging kaise kare In Hindi 2025 मैं नया ब्लॉग स्टार्ट करें

Blogging kaise kare आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे किब्लॉगिंग क्या होती है और ब्लागिंग कैसे करते हैं ब्लॉगिंग करने से हमें क्या-क्या फायदा मिलता है कि-किसी का ब्लॉगिंग करनी चाहिएक्या ब्लॉगिंग करने से सचमुच में पैसे कमाए जाते हैंया फिर ब्लॉगिंग करने से कोई फायदा नहीं होताइन सभी बातों को आज के साथ आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे से सभी बातों को जानेंगे

आज के समय में हर कोई अपना एक अलग ब्लॉग बना रहा है लेकिन लोगों को सच में अभी तक नहीं पता की Blogging होती क्या है क्योंकि उनको अधूरा ज्ञान होता हैऔर वह अपना ब्लॉग स्टार्ट कर देती है जिससे उन्हें रिजल्ट नहीं मिलते हैं और वह अपना ब्लॉक बंद कर देते हैं कुछ समझा के अंदर

जो बातें मैं आपको बताने जा रहा हूं आज क्या टिकट में इससे आपका ब्लॉग हमेशा सक्सेसफुल रहेगीइन बातों को आपको ध्यान रखना है और यही बातअपने ब्लॉक कर दी आपको इंप्लीमेंट करनी है जो मैं आपको बताने वाला हूं क्योंकि इन बातों पर आप ध्यान रखो यह तो आपका ब्लॉक हमेशा सक्सेसफुल Blog बनेगा

Blogging kya hain

Blogging kaise kare अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं ब्लॉगिंग क्या होती है तो इसका मतलब होता है किसी भी एक टॉपिक के ऊपर इनफॉरमेशन देना लोगों को अगर आपको किसी भी एक टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज है ज्ञान है तो आप उसे टॉपिक के ऊपर अपना एक ब्लॉक बना सकते होऔर उसे ब्लॉक के जरिए वह इनफॉरमेशन लोगों तक पहुंचा सकते हो जिस भी इनफॉरमेशन को आप पहुंचाना चाहते हो लोगों कोअगर वह इनफॉरमेशन लोगों को पसंद आती है तो आपका ब्लॉक गो करता है और वह लोग आपके रेगुलर रीडर बन जाती है

Blogging kaise kare
Blogging kaise kare

Blog स्टार्ट करने से पहले एक बात ध्यान रखनी है जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करने वाले हो उसकी अच्छी इनफॉरमेशन आपके पास होनी चाहिए उसे टॉपिक के अंदर आपको ज्ञान बहुत ज्यादा होना जरूरी है क्योंकि तभी आप उससे अच्छी इनफॉरमेशन लोगों को दे पाओगे

Blog kya hain

ब्लॉक एक आपका ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप आर्टिकल्स लिखते हो अपने यूजर्स के लिए वे आर्टिकल्स आप अलग-अलग टॉपिक पर भी लिख सकते हो जैसे Cooking, travelling, sports, टॉपिक हो सकते हैं

Blogger kon hain

आपने यह तो समझ लिया कि ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉक क्या होता है लेकिन मैं आपको यह भी बता दूं ब्लॉगर क्या होता है ब्लॉगर आप खुद ही होते हो जो आर्टिकल्स लिखते हो अपने यूजर्स के लिए जी हां आप Blogger हो जैसे यह आर्टिकल मैंने लिखा है और आप उसको पढ़ रहे हो तो मैं एक Blogger हूं Blogging kaise kare

Blogging Kaise start kare step by step

Blogging kaise kare चलिए अब थोड़ा अच्छे समझते हैं की Blogging कैसे करते हैंऔर इसके लिए हमें क्या-क्या चाहिए होता है कैसे इसको करनी होती है पूरी बात को समझते हैं अच्छे से

Buy a Hosting

आपको अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग लेना बहुत जरूरी है क्योंकि आप अपना सारा कंटेंट होस्टिंग पर ही स्टोर करते हैं और होस्टिंग पर ही अपना कंटेंट लिखते हैं। मैंने भी होस्टिंग ली है। मैंने जो होस्टिंग ली है उसका नाम Hostinger है। वे कम कीमत में बहुत सस्ती और अच्छी होस्टिंग देते हैं। अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग शुरू नहीं किया है तो आप Hostinger से होस्टिंग ले सकते हैं।

जब आप होस्टिंग खरीदते हैं, उसके बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है। वर्डप्रेस इंस्टॉल करना एक आसान काम है। अब जब आप होस्टिंग खरीदते हैं, तो आपको अपनी होस्टिंग के अंदर ही वर्डप्रेस इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलता है। आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है और फिर आपको वर्डप्रेस में थीम और ज़रूरी प्लगइन्स इंस्टॉल करने होते हैं ताकि आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखे।

Buy a domain name

जब आप होस्टिंग खरीदते हैं तो काम पूरा नहीं होता, आपको डोमेन नाम भी खरीदना पड़ता है। डोमेन किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है। डोमेन कुछ इस तरह होता है जैसे .com. in .net। हमारे पास भी बहुत सारे डोमेन उपलब्ध हैं लेकिन आपको एक अच्छा डोमेन नाम खरीदना होगा, सस्ता वाला न खरीदें, नहीं तो बाद में दिक्कत होगी। कुछ साइट बंद हो जाती हैं, कभी कोई इश्यू आ जाता है, कभी कोई चलता रहता है, इसलिए आप हाई बजट रखकर डोमेन नाम खरीद सकते हैं। Blogging kaise kare

Connect Domain to hosting (Change Name Server)

इस बात को समझिए, अगर आप डोमेन नाम कहीं से लेते हैं और होस्टिंग कहीं और से, इसका मतलब आपने दोनों चीजें एक जगह से नहीं ली, ऐसे में आपको नेम सर्वर बदलना होगा, आपको अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग से जोड़ना होगा क्योंकि आपने अपना

डोमेन और होस्टिंग तो खरीद लिया है लेकिन आपने दोनों को कनेक्ट नहीं किया है, जब तक आप अपनी होस्टिंग को डोमेन से कनेक्ट नहीं करेंगे तब तक आपकी वेबसाइट लाइव नहीं होगी, इसका मतलब कोई भी आपकी साइट को कहीं से भी नहीं खोल पाएगा, इसलिए नेम सर्वर बदलना बहुत जरूरी है Blogging kaise kare

domain
Blogging kaise kare

अगर आपको ये काम करना नहीं आता तो आप कहीं इसका वीडियो देख सकते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जो ये काम करना जानता हो। एक बात है कि उसे काम ठीक से करना होगा। अगर आपको नहीं आता कि ये कैसे करना है तो खुद ना करें, किसी की मदद लें। और अगर आप डोमेन और होस्टिंग दोनों चीजें एक ही प्लेटफॉर्म से लेते हैं तो आपको नेम सर्वर बदलने की जरूरत नहीं है।

Select a Topic (Niche)

अब आपको कोई एक टॉपिक डिसाइड करना होगा जिसके ऊपर आप बहुत सारे आर्टिकल्स देख सकते होटॉपिक कुछ भी हो सकता है लेकिन आपको टॉपिक कोई ऐसा रहना है जिसमें आपको ज्ञान होआपका वह टॉपिक के बारे में बहुत अच्छे से चीज पता होनी चाहिए कि उसे टॉपिक में क्या-क्या होता है टॉपिक कोई भी हो सकता है जैसे कुकिंग ट्रैवलिंग ,Sports, technology etc.

एक बात याद रखें कि आपका विषय जितना बड़ा होगा, ब्लॉगिंग में आपको उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी। यदि विषय में प्रतिस्पर्धा (Competition) कम है, तो ब्लॉग जल्दी बढ़ता है और यदि आपके विषय में प्रतिस्पर्धा अधिक है, तो ब्लॉग को बढ़ने में समय लगता है। Blogging kaise kare

  1. Travelling
  2. Stories
  3. Sports
  4. Gurderning
  5. cooking
  6. Technology
  7. Education
  8. baby care
  9. home decorate
  10. Online earning

ये कुछ Topic हैं, आप इन Topic पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। Topic तो बहुत सारे हैं, लेकिन मैंने आपको इनके बारे में बताया है, अगर आपको इनमें से किसी भी Topic पर जानकारी है, तो उस पर अपना ब्लॉग शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

SEO (Search Engine Optimization)

आपने अपना ब्लॉग बना लिया है और टॉपिक भी तय कर लिया है किस पर ब्लॉग शुरू करना है लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कहां से आएगा यानी लोग कैसे आएंगे इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

seo

करना होगा और इसके लिए आपको ऑन पेज SEO, ऑफ पेज SEO या टेक्निकल SEOआना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते हैं सिर्फ ब्लॉग बनाने से ब्लॉग ग्रोथ नहीं होती उस पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत जरूरी है

On page and Off page SEO in Hindi

Connect Your Blog Google Analytics

आपको अपने ब्लॉग को Google एनालिटिक्स से जोड़ना होगा। गूगल एनालिटिक्स से आप देख सकते हैं कि आपका कंटेंट कौन पढ़ रहा है, किस देश से लोग आपके ब्लॉग पर आ रहे हैं, लोग किस डिवाइस से आपकी साइट पर सबसे ज्यादा आ रहे हैं, फोन या लैपटॉप। गूगल एनालिटिक्स से आपको बहुत सी जानकारी मिलती है, जिसके जरिए आप भविष्य के लिए अपने ब्लॉग के लिए बेहतर रणनीति बना सकते हैं।

Free me Blogging kaise kare

Blogging kaise kare अभी तक मैंने आपको ब्लॉगिंग के जो तरीके बताए हैं उनसे होस्टिंग लेने में आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आप सोच रहे हैं कि कोई ऐसा तरीका है जिससे आप बहुत कम पैसों में ब्लॉग शुरू कर सकें तो एक तरीका है चलिए मैं आपको बताता हूं कि वो तरीका क्या है

Blogger

ब्लॉगर गूगल का ही प्लेटफार्म है आपको क्या करना है आपको गूगल पर जाकर ब्लॉगर सर्च करना है वहां जाकर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता यह सभी के लिए बिल्कुल फ्री है और बहुत सारे ब्लॉग ब्लॉगर पर ही बनते हैं

blogger
Blogging kaise kare
Feature

ब्लॉगर के अंदर आपको वो सभी फीचर मिलते हैं जो आपको अच्छी ब्लॉगिंग करने में मदद करते हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं या आपका बजट कम है तो आप ब्लॉगर से शुरुआत कर सकते हैं। ये आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। ब्लॉगर की कुछ सीमाएं भी हैं लेकिन हम उनके बारे में भी बात करेंगे।

Feature

  1. Text Area
  2. Text Bold under line or italic
  3. Uploding image
  4. Uploding video
  5. Putting Internal and External links
  6. Content SEO Optimization
  7. and many more

तो ब्लॉगर में आपको ये सभी फीचर मिलते हैं जिसके साथ आप अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सर्च इंजन के हिसाब से और यूजर के हिसाब से कंटेंट को ऑप्टिमाइज करने के लिए और भी फीचर मिलते हैं।

मैं आपको एक बात बता दूं, ब्लॉगर के अंदर आपको सिर्फ ब्लॉगिंग के लिए एक स्पेस मिलता है, उसमें आपको डोमेन नाम नहीं मिलता है, आपको अलग से एक डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा और उस डोमेन नाम को ब्लॉगर में जोड़ना पड़ेगा, तब जाकर आपके पास एक अच्छा ब्लॉग होगा, अब आप बिना डोमेन के भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना

चाहते हैं तो आपको एक डोमेन नाम लेना पड़ेगा क्योंकि अगर आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक डोमेन नाम लेना जरूरी है, फ्री ब्लॉगर पर ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है, आपको उसमें एक कस्टम डोमेन जोड़ना पड़ेगा

Mobile se Blogging kaise kare

अब आप में से बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है या नहीं, तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि इसे सही तरीके से कैसे किया जाए।

Computer or laptop se blogging

जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप से ​​ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके लिए कंटेंट बनाना, कीवर्ड रिसर्च करना, वर्डप्रेस के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना और कंटेंट और अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत आसान हो जाता है। आपको एक अच्छी फुल स्क्रीन मिलती है जिसमें आप बिना किसी परेशानी के अच्छे से काम कर सकते हैं।

Mobile se blogging

मोबाइल से ब्लॉगिंग अगर आप अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको एक बात बता दूं, आप अच्छा सोच रहे होंगे लेकिन व्यावहारिक रूप से यह सही नहीं है क्योंकि मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है, आपको कंटेंट तैयार करने और कीवर्ड रिसर्च करने में काफी समस्या आ सकती है, मोबाइल पर वर्डप्रेस के सीमित फीचर्स ही दिखाई देते हैं, इसलिए मोबाइल से ब्लॉगिंग करना Challenging हो सकता है।

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप एक काम कर सकते हैं, शुरुआत में आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन लंबे समय तक आप अपने दोस्त का कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी साइबर कैफे में जाकर कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं, साइबर कैफे में आपसे 1 घंटे के 30 या 40 रुपए लिए जाते हैं, इतने समय में आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं, इससे आपको कंप्यूटर मिल जाएगा और काम करने में आसानी होगी

Indian और International Blogging

दोनों तरीके की ब्लॉगिंग अगर होती है अगर आप इंडिया में हो और आप इंडिया में Blogging करना चाहते हो तो यह एक अलग बात है लेकिन अगर आप पूरी दुनिया में ब्लॉगिंग करना चाहते हो यानी कि बाहर की कंट्री में आपकी जो टारगेट ट्रेड ऑडियंस है वो बाहर की कंट्री है तो उसे स्थिति में ब्लॉगिंग अलग हो जाती है थोड़ी सी चलिए समझते हैं Blogging kaise kare

Indian Blogging

अगर आप भारत में हैं और आप भारत में ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या कर रहे हैं तो आपकी टारगेटेड ऑडियंस भारतीय ही होगी क्योंकि आप जो भी कंटेंट बनाएंगे उसके लिए आप भारत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड रिसर्च करेंगे, किसी खास

टॉपिक के बारे में भारत में क्या-क्या सर्च किया जाता है। आपको बता दूं कि अगर आप भारत में ब्लॉगिंग करते हैं तो आप थोड़े कम पैसे कमाएंगे क्योंकि इंटरनल ब्लॉगिंग करने वाले लोग अच्छा पैसा कमाते हैं, क्योंकि अगर कोई दूसरे देश जैसे USA से आपकी साइट पर जाता है तो आपको बहुत अच्छा CPC (Cost per click) मिलता है।

International Blogging

अगर आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कर रही हैया फिर करने की सोच रहे हैंतो मैं आपको एक बात बता दूंइंटरनेशनल ब्लॉगिंग करने मेंबहुत ज्यादा फायदा होता हैलेकिन इंटरनेशनल ब्लॉगिंग करने के लिएआपकी इंग्लिश बहुत अच्छी होनी चाहिएक्योंकि बाहर की कंट्री में ज्यादातर जो कंटेंट है वह इंग्लिश में लिखा जाता है

तो मैं आपके पास कोई ऐसा टॉपिक है जिसको आप बाहर की कंट्री के साथ टारगेट कर सकते हो तोआप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कर सकते हो बस आपको कंटेंट इंग्लिश में अच्छा लिखना है क्योंकि बाहर की कंट्री में ज्यादा इंग्लिश पढ़ी जाती हैऔर आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हो

Blog ko Successful banane ke Best Tips

Blogging kaise kare एक ब्लॉग को बनाने से पूरा काम नहीं होता है अगर आपको अपने ब्लॉक को अच्छे से गो करना है उसके ऊपर ट्राफिक लाना है लोगों तक अपने ब्लॉग को पहुंचना है तो आपको यह कुछ काम करने बहुत ज्यादा जरूरी है

Best Hosting

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक अच्छी होस्टिंग होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप लोकल होस्टिंग ले लेते होतो वह बहुत अच्छी परफॉर्म नहीं करती हैजिस वजह से आपका यूजर एक्सपीरियंस खराब हो सकता है आपकी वेबसाइट काऔर अगर

आप ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हो तो इसमें आपको टाइम बहुत ज्यादा लग सकता हैजितने रिजल्ट आपको 6 महीने में मिल जाएंगे उतने ही रिजल्ट ब्लॉगर पर आपको एक साल से ज्यादा टाइम लग जाएगातो इसलिए थोड़ा पैसा लगाकर पेड़ होस्टिंग ले लोबेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर से ही लेना

SEO

आपको अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत ज्यादा जरूरी हैक्योंकि अगर आप अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हो तभी आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक हो सकती हैअगर आपकी वेबसाइट का सर्च इंजन नहीं होगा तो वह गूगल में रैंक नहीं करेगी तो आपकी वेबसाइट से गूगल से ट्रैफिक नहीं आएगा इसलिए वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है

Keyword Research

आप किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखने जा रहे हो सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है कीबोर्ड रिसर्च करने से आपको यह पता चलता है कि लोग क्या-क्या सर्च करते हैं उसे टॉपिक से रिलेटेडजिस पर आप कंटेंट लिखने जा रहे होअपने कंटेंट के अंदर उन सभी सवालों का जवाब दो जो लोग सर्च करते हैंऔर अगर आप नया ब्लॉक स्टार्ट कर रहे हो तो

आपको लो कंपटीशन वाले कीबोर्ड पर ही काम करना हैतभी आपको थोड़ा-थोड़ारिजल्ट देखने को मिलेगा अपने ब्लॉग में यानी कि ट्रैफिक आने लगेगा धीरे-धीरे अगर आप हाई कॉम्पिटेटिव कीबोर्ड पर काम करोगे तब बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा ट्रैफिक आने में

Mobile Friendly website

आपको यह बात ध्यान रखती है आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि ज्यादातर लोग आपकी जो वेबसाइट पर आएंगे वह मोबाइल से ही आते हैंतो मोबाइल के अंदर आपकी वेबसाइट अच्छे से ओपन होनी चाहिए सारे बटन काम करने चाहिए सारे लिंक काम करने चाहिएयह आपको देखना है

अगर आपने नई वेबसाइट बनाई है तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए बैक लिंक बनाना बहुत ज्यादा जरूरी हैपैक लिंक बनाने के लिए आपको हमेशा हाई अथॉरिटी वेबसाइट से ही बैक लिंक बनानी हैआपको किसी भी बेकार वेबसाइट नहीं बने हैं नहीं तो आपको कोई भीबेनिफिट नहीं होगाआप को हमेशा हाई अथॉरिटी वेबसाइट से ही बैकलिंक बनाने हैंजो क्वालिटी Backlink होते हैं

Social Media Marketing

आपको अपने ब्लॉग को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना है ताकि आपको सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक मिल सके और आपकी ब्लॉग की विजिबिलिटी बढ़ सकेहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अपने कंटेंट को भी शेयर करना है और अपने ब्लॉक को भी शेयर करना हैइससे आपको बहुत अच्छा फायदा होता हैआप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्रामहै जहां पर बहुत ज्यादा लोग होते हैं

Unique and Regular Content

आपको जिस भी टॉपिक पर कंटेंट लिखना है आपको अपना जो कंटेंट है वह खुद से ही लिखना हैकिसी भी टूल से नहीं लिखवाना है जैसे बहुत सारे टूल्स है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भीतो आपको ऐसी कोई भी टूल से अपना कंटेंट नहीं लिखवाना है अपने कंटेंट को खुद ही लिखना है गूगल किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंटेंट को रैंक नहीं करता है इसलिए जितना हो सकेअपने पास से कंटेंट लिखना है यूनीक कंटेंट लिखना है यूनीक कंटेंट को गूगल हमेशा रैंक करता है

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग कम समय में ज्यादा पॉपुलर हो जाए तो आप अपने ब्लॉग पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास पैसे होने चाहिए क्योंकि इसमें आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं लेकिन इससे आपका ब्लॉग

जल्दी पॉपुलर हो सकता है। अगर आप पेड विज्ञापन चलाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग को फेसबुक एड्स या गूगल एड्स पर सबमिट कर सकते हैं ये प्लेटफॉर्म आपके ब्लॉग का अच्छा प्रमोशन करेंगे लेकिन इसमें भी काफी पैसे खर्च हो सकते हैं एक महीने में करीब 5 हजार रुपए खर्च हो सकते हैं।

Blogging kaise kare तो यह सारे तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग को Grow कर सकते हो कम समय में लेकिन आपको Continue काम करना पड़ेगा तभी आपको रिजल्ट देखने को मिलते हैं किसी भी काम में यह सिर्फ मैं ब्लॉगिंग के बारे में नहीं बता रहा किसी भी काम में अगर आपको रिजल्ट चाहिए तो उसमें टाइम तो लगता ही है

FAQ

Question1: Blog बनाने में कितना खर्च आता है?

Answer: ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा। शुरुआत में आपका यही खर्चा है। इसमें आपको 5 से 6 हजार रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

Question:2 मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

Answer: मोबाइल से ब्लॉग बनाना भी आसान है अगर आप ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से ब्लॉगर एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और बस ऐप को ओपन करके डिटेल्स भरते रहना है और ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा।

Question:3 ब्लॉगिंग में क्या काम होता है?

Answer: ब्लॉगिंग में आपको किसी खास विषय पर आर्टिकल लिखना होता है। विषय कुछ भी हो सकता है जैसे खाना बनाना, खेल, टेक्नोलॉजी या कोई और विषय, लेकिन आपको एक खास विषय लेना है और उस विषय पर ढेर सारा कंटेंट लिखना है।

Question:4 Blog कितने शब्दों का होना चाहिए?

Answer: किसी भी ब्लॉग पोस्ट के बारे में आप जितना अधिक विवरण लिख सकते हैं, उतना ही बेहतर है, लेकिन अगर मैं आपको एक ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताऊं, तो यह 800 से 1,000 शब्दों के बीच होना चाहिए क्योंकि Google को छोटी पोस्ट पसंद नहीं हैं, Google केवल Detailed जानकारी वाले पोस्ट को रैंक करता है।

Leave a Comment