टेक्निकल Seo क्या है In Hindi

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi दोस्तों आज हम जानेंगे कि टेक्निकल SEO क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, यह हमारे लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है या हम यह भी जानेंगे कि हम अपनी वेबसाइट पर टेक्निकल SEO कैसे कर सकते हैं।

जब भी Seo के बारे में बात करते हैं तो हमारा ध्यान ऑन पेज Seo या ऑफ पेज एसईओ पर होता है लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि टेक्निकल Seo भी बहुत जरूरी है इसलिए दोनों SEO के साथ-साथ टेक्निकल SEO पर भी जोर देना होगा। ताकि आपकी वेबसाइट का प्रदर्शन सर्च और यूजर्स दोनों में अच्छा बना रहे।

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi
टेक्निकल Seo क्या है In Hindi

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi (What is Technical Seo)

Technical seo के साथ, हम अपनी साइट को Search इंजन के अनुकूल बनाते हैं। ऑन-पेज या ऑफ-पेज Seo के साथ-साथ टेक्निकल Seo भी महत्वपूर्ण है। टेक्निकल Seo के लिए आपको अपना सर्च कंसोल देखना होगा। आपके सर्च कंसोल में जो भी समस्या आ रही है. उन सब को आपको सॉल्व करना होगा

टेक्निकल Seo करने से हमें यह पता चलता है कि हमारी वेबसाइट की कितने पेज इंडेक्स हो गए हैं और कितने पेज इंडेक्स नहीं हुए हैं और हमें यह भी पता चलता है कि हमारी वेबसाइट में क्या प्रॉब्लम्स आ रही है

टेक्निकल Seo करते वक्त आपको यह चीजों का ध्यान रखना है मैं जो आपको चीज बता रहा हूं इन चीजों को फॉलो करो

Technical SeoTerms

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi

  1. Site Structure
  2. Follow a Consistent and logical site structure
  3. Check the Crawling related issues in Google Search console
  4. XML Sitempa
  5. Robot.Txt
  6. Mobile Friendly
  7. No index Tag
  8. Canonical URL
  9. Optimize your 404 pages
  10. Add SSL Certificate
  11. Website speed
  12. spam score
  13. website Audit

अगर आपको अपनी वेबसाइट का अच्छा टेक्निकल Seo करना है तो आपको इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखना है इन सभी पॉइंट्स को आपको फॉलो करना है

1.Site Structure

साइड स्ट्रक्चर आपको अपनी साइड का स्ट्रक्चर ऐसा रखना है जिससे कभी भी कोई भी यूजर आपकी साइट पर आए तो उसका जो साइट का इंटरफेस है वह अच्छा रहे यूजर को कोई भी चीज ढूंढनी हो तो वह आसानी से ढूंढ पाए आपको अपनी साइड में एक सच बार भी लगाना है ताकि कोई भी यूजर आपकी साइट पर आता है तो वह कुछ सर्च कर सके अपनी Query के According इससे आपकी साइड का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होगा और आपका बाउंस रेट भी जो है वह काम रहेगा

2. Follow a Consistent and logical site structure

आपको एक ही साइड स्ट्रक्चर फॉलो करना है एक ही जगह पर सर्च बर रखना है एक ही जगह पर अपना मेनू रखना है ताकि आपकी यूजर को आपकी साइड याद हो जाए और अगर आप एक ही साइड स्ट्रक्चर फॉलो करोगे तो गूगल को भी आपकी साइट हमेशा याद रहेगी यह Seo के लिए भी अच्छा रहता है

3.Check the Crawling related issues in Google search console

अब आपको यह चेक करना है कि आपका पेज कितने इंडेक्स हो गए हैं यह आप Google search console में जाकर चेक कर सकते हैं जो पेज इंडेक्स नहीं हुए हैं उनका reason देखना है क्या reason है उसके बाद उन पेज को इंडेक्स करवाना है reason को सही करने के बाद

4.XML Sitempa

XML साइटमैप किसी वेबसाइट के सभी वेब पेजों की एक सूची है जो XML प्रारूप में है। ऐसा सर्च इंजन के लिए होता है ताकि वे वेबसाइट के सभी पेजों को आसानी से क्रॉल कर सकें और उन्हें इंडेक्स कर सकें। XML साइटमैप में प्रत्येक वेबपेज का URL उसके महत्वपूर्ण मेटाडेटा जैसे अंतिम संशोधित तिथि, परिवर्तन आवृत्ति और प्राथमिकता के साथ होता है। यह मेटाडेटा सर्च इंजन को बताता है कि किस वेबपेज को कितना महत्व दिया जाना चाहिए और इसे आखिरी बार कब अपडेट किया गया था। कुल मिलाकर, XML साइटमैप खोज इंजन अनुकूलन (SEO) का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो वेबसाइट दृश्यता और खोज इंजन रैंकिंग में मदद करता है।

5.Robot.Txt

यह एक फाइल होती है जो सर्च इंजन के Crawler को यह बताती है कि कौन से पेज को Crawl करना है और कौन से पेज को नहीं इस फाइल की मदद से सर्च इंजन हमारे पेज को जो है Index कर पता है

आपको यह Robot.txt file जरूर बननी चाहिए क्योंकि इस फाइल को बनाने के बाद आप सर्च इंजन के क्राउलर को यह समझते हो कि आपको कौन-कौन से पेज जो है इंडेक्स करवाने हैं और कौन-कौन से नहीं

5.Mobile Friendly

अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि जो भी यूजर्स आते हैं हमारी साइट पर वह ज्यादातर मोबाइल से ही आते हैं इसलिए गूगल ने कहा है कि आपकी साइड मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिएअगर आपकी साइड मोबाइल फ्रेंड नहीं है तो आपकी साइट पर एक गलत Impact पड़ेगा जो की सही नहीं होता इसलिए आपको ऐसी थीम का use करना चाहिए जो थीम मोबाइल Responsive होती है

Mobile Friendly
टेक्निकल Seo क्या है In Hindi

कुछ theme name जो मोबाइल फ्रेंडली है

  1. Generatepress
  2. Astra
  3. MobilePrime
  4. MobileFlex

इन थीम का use करने के लिए आपको वर्डप्रेस में जाना है वर्डप्रेस में जाने के बाद आपको appearance में जाना है आप appearance में थीम ऑप्शन में जाकर आप इसमें से कोई भी थीम इंस्टॉल कर सकते हो

6.No index Tag

No index tag टैग से गूगल के क्राउलर को यह समझ में आता है कि कौन से आर्टिकल को इंडेक्स करवाना है और कौन से आर्टिकल को नहीं अगर आप अपने आर्टिकल में no index tag लगा लेते हो तो गूगल का कोरोलार आपके आर्टिकल को करोल तो कर लेगा लेकिन इंडेक्स नहीं करवा पाएगा अगर आपको अपना आर्टिकल इंडेक्स करवाना है तो आपको अपने आर्टिकल में इंडेक्स tag का use करना ही होगा

आप सच कंट्रोल में जाकर और सर्च कंसोल के अंदर पेज में जाकरयह चेक भी कर सकते हो कि आपके कौन-कौन से आर्टिकल इंडेक्स हो गए हैं और कौन-कौन से नहीं

No index tag

मैं रैंक मैथ का प्लगइन use कर रहा हूं रैंक मैथ में आपको यह सेटिंग ऊपर की साइड में मिलेगी इस सेटिंग में आपको हर बार इंडेक्स ही रखना है

No इंडेक्स टैक्स जब लगाना है जब आप अपने पेज को इंडेक्स नहीं करवाना चाहते

7.Cannonical URL

कैनॉनिकल यूआरएल का मतलब होता है डुप्लीकेट कंटेंट यानी कि अगर आपने एक आर्टिकल लिखा है और फिर दूसरा आर्टिकल भी इस आर्टिकल से सिमिलर है यानी कि मिलता-जुलता है तो उसे Case में कैनॉनिकल Error आ सकता है इस कंडीशन में आपको क्या करना है आपकोअपनी पोस्ट के अंदर उसे URL की लिंक को ऐड करना है जिससे आपका यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए और गूगल को यह पता चल पाए कि कौन सा आपका पोस्ट किस बारे में है लिंक आपको पोस्ट पब्लिश करने के बाद लेनी है

8. Optimize your 404 pages

404 पेज, या “पेज नहीं मिला” पेज, वे पेज हैं जिन्हें उपयोगकर्ता तब देखता है जब वह किसी वेबसाइट पर Invalid URL पर जाता है। इन pages को Optimize करके, आप उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ा सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को अपनी वेबसाइट पर जोड़े रख सकते हैं।

9. Add SSL Certificate

SSL (Secure Socket layer) इससे यह पता चलता है कि कौन सी वेबसाइट Secure है और कौन सी वेबसाइट Secure नहीं यह भी टेक्निकल Seo में बहुत इंपॉर्टेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए आपको अपनी साइट पर SSL हमेशा एक्टिव ही रखना है

10.Website speed

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है Seo के अंदर आपको आपकी वेबसाइट की स्पीड को fast ही रखना है हमेशा इसके लिए आप अपनी वेबसाइट पर Low MB Images use कर सकते हैं और आपको यह भी चेक करना है समय-समय पर कि आपकी वेबसाइट में कुछ प्रॉब्लम तो नहीं आ रही कोई टेक्निकल इश्यू तो नहीं है कभी-कभी टेक्निकल इशू होने से भी आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस डाउन हो सकती है जो कि अच्छा नहीं है आपको यह सब को देखना होगा

website speed
टेक्निकल Seo क्या है In Hindi

आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड को एक बार टेस्ट करना हैऔर अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम आती है तो आपको इसको इंप्रूव करना है

11.spam score

जब किसी वेबसाइट पर Spam स्कोर बढ़ने लगता है तो इसका मतलब होता है कि उसे वेबसाइट पर बेड बैक लिंक ज्यादा बन गए हैं अब आपको इसको काम करना है मतलब आपको अपने spam स्कोर को कम करना है तो उसके लिए आपको यह करना होगा Google Disavow Tool का उपयोग करके सभी बुरे बैकलिंक्स को पहचानें और उन्हें डिसेवो करें।

12.website Audit

अब यह सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है आपने सब कुछ करके देख लिया लेकिन आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो रही तो इसके लिए अब आपको क्या करना है आपको अपनी वेबसाइट को ऑडिट करना पड़ेगा ताकि आपको यह पता चल पाएगी आपकी वेबसाइट में प्रॉब्लम कहां पर आ रही है वेबसाइट ऑडिट करने से हमें हमारी वेबसाइट में कहां पर कमियां है ये मालूम पड़ता है

वेबसाइट ऑडिट करने के लिए मैं आपको एक वेबसाइट बता रहा हूं यहां पर जाकर आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल देना है या फिर अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है और ऑडिट पर क्लिक कर देना है आपकी वेबसाइट की रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी

website audit

आपको अपनी वेबसाइट को ऑडिट करना है यहां पर आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट में कहां पर कमी आ रही है उन कमी को आप पूरा कर दीजिए और आपकी वेबसाइट रैंकिंग में आने लगेगी

Website :seoptimer.com

टेक्निकल Seo क्यों महत्वपूर्ण है

जैसे हमारा On page seo होता है और ऑफ page seo होता है इसी तरह टेक्निकल Seo बहुत ही इंपोर्टेंट होता है जो की टेक्निकल Seo से ही हमारी वेबसाइट एक अच्छी रैंक हासिल कर सकती है जो पॉइंट्स मैंने आपको बताया इन पॉइंट्स को आपको फॉलो करना है आपका टेक्निकल Seo पूरा हो जाएगा

टेक्निकल Seo क्या है In Hindi FAQs

Question:1 SEO कितने प्रकार के होते हैं?

Answer:

Three types of Seo

  1. On page seo
  2. Off page seo
  3. Technical seo

1.On page seo पोस्ट पब्लिश करने से पहले हम अपने पेज की सेटिंग करते हैं और अपनी पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाते हैं ताकि हमारी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक कर सके।

2.Off page seo इसमें हम अपने आर्टिकल के लिए बैकलिंक्स बनाते हैं ताकि हमारी साइट की अथॉरिटी बढ़ सके या हम अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया मार्केटिंग भी कर सकें।

3.Technical seo इसमें आपकी अपनी साइट की परफॉरमेंस को देखना होता है कि वो कैसे चल रही है

Question:2 मोबाईल SEO क्या होता है?

Answer

इसमे आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल के अनुसार बनाना होता है ताकि आपके वेबसाइट की परफॉर्मेंस मोबाइल में भी अच्छी दिखे

Question:3 हमें SEO की आवश्यकता क्यों है?

Answer:

हमें अपनी साइट के लिए Seo करना जरूरी है, ताकि हमारी साइट गूगल में एक अच्छी रैंक पा सके या हमारी साइट पर अच्छा ट्रैफिक आ सके।

Read also

  1. On page Seo

Leave a Comment